हमीरपुर, 21 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेदिक जगत में जाने-माने डॉ. विक्रम आदित्य अब आयुर्वेद विभाग शिमला में ओएसडी का पदभार संभालेंगे। डॉ. विक्रम आदित्य जिला ऊना से संबंध रखते हैं। इससे पहले लाहौल-स्पीति में सब डिविजनल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। अब उनको एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने दी है। उन्हें अब ओएसडी का पद संभालना है।

इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ हमीरपुर ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं माननीय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के साथ आयुर्वेदिक सचिव का डॉक्टर विक्रम आदित्य गौतम को विशेष कार्यकारी अधिकारी ओएसडी नियुक्त करने पर हार्दिक धन्यवाद किया है।
संघ का कहना है कि डॉ. विक्रमादित्य बहुत ही विद्वान, जुझारू चिकित्सक हैं। विभाग को उनके ओएसडी बनाने से काफी फायदा मिलेगा संघ के सदस्य डॉ सुनील, डॉ रविंद्र, डॉ. कुलभूषण, डॉ. दीक्षा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ हमीरपुर के सदस्यों का कहना है कि कोरोना के इस काल में डॉ. विक्रम आदित्य का ओएसडी बनना प्रदेश के लिए काफी हितकारी होगा। आयुर्वेदिक पद्धति से भी कोरोना से लड़ा जा सकता है। इस कदम को डॉ. विक्रम आदित्य बखूबी से आगे बढ़ाएंगे।