घुमारवीं, 21 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल जाने के कारण निचले जिलों में किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। अब गेहूं की कटाई व थ्रैशिंग का काम जोरों पर है, लेकिन मौसम बिगड़ने के कारण किसान परेशान हो गया है। लोगों की फसल खेतों में बिखरी पड़ी है कहीं ऐसा न हो की बारिश के कारण गेहूं की फसल सड़ने की कगार पर पहुंच जाए, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार मौसम कई दिनों तक खराब रहेगा।

अगर मौसम साफ नहीं होता है तो फसल पर संकट छा सकता है। किसानों का मानना है कि जब बारिश की फसल को जरूरत थी तब सूखा पड़ा रहा और जब फसल की कटाई का समय आया तो बारिश की परेशानी आ गई है, क्योंकि पहले ही 50 फीसदी फसल बारिश न होने के कारण ख़राब हो गई है लेकिन अब बारिश होना एक बड़ी समस्या बन गई है क्योंकि अभी तक अधिकतर फसल काटने को है और अधिकतर कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है।