कांगड़ा, 20 अप्रैल : हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते प्रदेश में कई बंदिशें लगाई गई है। देर शाम शनिवार व रविवार को बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मूवमेंट में पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है।

हालांकि प्रशासन द्वारा इसे नाइट कर्फ्यू का नाम नहीं दिया गया है, लेकिन एक ओर से जिस तरह पाबंदियां लगाई गई है, इसे नाइट कर्फ्यू ही माना जा रहा है।
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया है। इन पाबंदियां आज रात से ही लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर, दूध-सब्जी जैसे जरूरी सामान की दुकानें कर्फ्यू के दौरान भी खुली रहेंगी।
उन्होंने बताया कि जिला में सरकारी व निजी दफ्तर भी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। हालांकि बैंक, सीयू, एलआईसी जैसे केंद्रीय संस्थानों पर यह आदेश लागू नहीं रहेगा। बता दे की सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य में अब 5 दिन के वर्किंग दिवस होंगे। सीएम की इस टिप्पणी से यह साफ जाहिर है कि राज्य में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन नहीं होगा।
सीएम ने यह भी साफ किया कि शादियां चाहें बाहर हों या भीतर, केवल 50 को ही इसमें शामिल होने की अनुमति होगी। सीएम ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जारी रहेगी।