शिमला, 20 अप्रैल : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश में कोहराम मचा रखा है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त बंदिशें लगानी शुरू कर दी हैं। सरकार ने राज्य में 1 मई तक शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद रखने का फैसला लिया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार को बाज़ार/दुकानें/व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत माल/जिम/स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स/स्वीमिंग पुल आगामी 1 मई 2021 तक बंद रहेंगे। हालांकि फल, सब्जियां, दूध एवं दूध से बने पदार्थ, दवाइयों तथा अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की दुकानों को इन आदेशों से छूट रहेगी जबकि रैस्टोरेंट, होटल, ढाबा इत्यादि पर भी ये आदेश लागू नहीं होंगे, लेकिन ऐसी जगहों पर कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पूर्णतया पालन करना होगा। 1 मई को सरकार कोरोना की स्थिति की दोबारा समीक्षा करेगी। जिसके बाद बंदिशें को जारी रखने या हटाने का निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की जानकारी दी थी। हालांकि हफ्ते में दो दिन बाज़ार बंद रखने का मुख्यमंत्री ने जिक्र नहीं किया था। शाम को जारी सरकारी अधिसूचना में इस फैसले की पुष्टि हुई है।
गौर हो कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को नियंत्रित करना सरकार के लिए चुनौती बन गया है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का रौद्र रूप देखा जा रहा है। अप्रैल माह के बीते 20 दिनों में प्रदेश में सक्रिय मामले तीन गुणा बढ़ गए हैं। वहीं रिकवरी रेट में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 31 मार्च 2021 को हिमाचल में कोरोना के 2,973 सक्रिय मामले थे, जो अब बढ़कर 10,037 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 79 हज़ार 400 पार कर गई है। राज्य में कोरोना की रिकवरी दर गिरकर 85.91 प्रतिशत आ गई है। गत 31 मार्च को रिकवरी दर 93.67 फीसदी थी।