कुल्लू, 20 अप्रैल : शिमला से चोरी हुई मारुति कार को पुलिस ने मनाली में बरामद किया है। कार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 11-12 अप्रैल की रात को शिमला के लंबी धार से एक मारूति-800 कार चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत कार मालिक भूपेंद्र शर्मा ने शिमला के ढली पुलिस थाना में की थी। लिहाजा, 19 अप्रैल को मनाली थाना के राम बाग चौक पर मारुति कार को गलत तरीके से पार्क किया गया था।

ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने कार में अंकित मालिक के फोन नम्बर पर जब संपर्क साधा तो मालिक ने खुलासा किया कि यह कार शिमला से चोरी हुई है। ऐसे में कांस्टेबल ने इस कार पर नजर रखी और कुछ देर बार तीन युवक आए जो कार में बैठने की तैयारी में थे। जैसे ही कांस्टेबल उनकी तरफ जा रहा था तो वे वहां से भाग गए। लेकिन कुछ दूरी पर मुस्तैद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कार के साथ पुलिस ने शुभम निवासी दलाश आनी, सुंदर कुमार डुहाड आनी, कमल निवासी डोहाड आनी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुभम के खिलाफ इससे पहले 7 केस दर्ज है, जिसमें 3 वर्ष 2016 और 2019 में दर्ज हैं। जबकि दो मामले 2014 और 2019 व दो मामले वाहन चोरी के 2019 और 2021 में दर्ज हैं।