सोलन, 20 अप्रैल : पुलिस ने एक युवक से चिट्टा पकड़ने में सफलता हांसिल की है। यह सफलता पुलिस टीम को थाना प्रभारी रविंदर कुमार की अगवाई में यातायात चेकिंग के दौरान मिली।

एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन थाना सदर की टीम ने दोहरी दीवार पर एक पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी 07 BQ 0213 को चेक किया। चेकिंग के दौरान सीट नंबर 31 पर बैठे 26 वर्षीय युवक निर्मल शर्मा से पुलिस ने 13.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
उन्होंने बताया की बस होशियारपुर से शिमला जा रही थी और युवक कंडाघाट का रहने वाला है। उन्होंने बताया की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।