सोलन, 20 अप्रैल : परवाणू-शिमला फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही की वजह से दर्जनों लोगों के आशियाने जमींदोज हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन बिल्ली के गले में घंटी बांधने का साहस नहीं जुटा पा रहा है। ताजा मामला सोलन के ब्रुरी का है, जहां पर कम्पनी द्वारा बेतरतीब कटिंग से भवन जमींदोज होने की कगार पर है। मकान के एक कोने की जमीन खिसक गई, पूरे मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।

बताया जा रहा हे कि निर्माण के लिए भवन का अधिग्रहण नहीं किया गया है, मगर कटिंग सीधी व मकान की नींव तक कर दी गई थी। इसी वजह से मंगलवार को मकान का एक हिस्सा गिर गया।
प्रशासन ने आनन फानन में मकान को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए है। ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके, लेकिन प्रशासन कंपनी को हर बार चेतावनी देने की बात करता है, इस बार भी ऐसा ही हुआ। आरोप है कि अवैज्ञानिक कटिंग कर कंपनी लोगों के आशियाने उजाड़ने में लगी है।
एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि फोरलेन की कटिंग के चलते ब्रुरी में एक भवन को नुकसान पहुंचा है। मकान को खाली करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस भवन को अधिग्रहण नहीं किया गया था। लेकिन किसी भी तरह के नुकसान होने पर मुआवजा देने की बात हुई है।