सोलन, 20 अप्रैल : 16 अप्रैल की रात सवा 9 बजे अस्पताल से एक बेबस पिता को चिकित्सक की कथित लापरवाही को लेकर फेसबुक पर लाइव होना पड़ा था। इसके बाद हजारों सोशल मीडिया यूजर्स 12 दिन के मासूम शिशु की सलामती की दुआएं मांगने में जुट गए थे। लेकिन दुखद खबर ये है कि चंद रोज का मासूम जिंदगी की जंग हार गया है।

मासूम ने अपने जीवन को गंवाकर सरकारी व्यवस्था की कथित पोल खोल दी है। पुलिस विभाग में तैनात मुकुल छेत्री ने अपने शिशु को सहलाते हुए एक 16 सैकेंड का एक रूला देने वाला वीडियो शेयर किया है।
सवाल यह है कि इसे देखकर क्या स्वास्थ्य विभाग में बैठे शीर्ष अधिकारियों का कलेजा पसीजेगा या फिर वही पुराना राग अलाप कर इतिश्री कर ली जाएगी। कोविड संकट में सरकार को इस बात की भी समीक्षा करनी लाजमी हो चुकी है कि क्या धरातल पर मरीजों को उपचार देने में कोताही तो नहीं बरती जा रही। उपचार देने वाले कहीं संक्रमण से तो नहीं डर रहे।
![]() |
फेसबुक लाइव के बाद आनन-फानन में मासूम को आईजीएमसी रैफर किया गया था, जहां से पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया। मासूम के पिता इस बात से संतुष्ट है कि आईजीएमसी व पीजीआई में संतोषजनक उपचार मिला।
एमबीएम न्यूज से बातचीत में एक सवाल के जवाब में मुकुल छेत्री ने कहा कि आॅनलाइन शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। रुंधे गले से कहा कि उन्हें पीजीआई में यही कहा गया था कि अगर शिशु को दो-तीन दिन पहले ले आते तो जीवन बच सकता था। दीगर है कि पहले लाचार व बेबस पिता के फेसबुक लाइव से ही हर कोई सिहर उठा था, वहीं अब मासूम के अंतिम क्षणों के वीडियो ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
इसी बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने विवादों में घिरे डाॅ. धर्मेंद्र का भी पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने व्यस्त होने की बात कहकर एमएस से संपर्क साधने को कहा।
सवाल ये भी…
अस्पतालों में कथित लापरवाही को लेकर अक्सर ही सवाल उठते रहते हैं। सोलन अस्पताल में तो डाॅक्टर्स व मरीजों के विवाद को चोली-दामन की संज्ञा दी जाने लगी है। ऐसे में विभाग की सटीक कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। प्रदेश में विशेषज्ञों की कमी है, लिहाजा लोगों के मन में ये सवाल जरूर कौंधता है कि डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई इस कारण नहीं हो पाती, क्योंकि रिप्लेस करने के लिए दूसरा मौजूद नहीं होता।
ये बोले मेडिकल अधीक्षक….
सोलन अस्पताल के एमएस डाॅ. श्याम लाल वर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से जांच को पूरा किया जाएगा। अगर इसमें किसी की गलती पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।