नाहन ,19 अप्रैल : सिरमौर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के दौरान कोताही को लेकर एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। एसपी ने 17 अप्रैल की शाम अस्पताल से फरार हुए 2 कोरोना संक्रमित आरोपियों के मामले में पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर को जांच के आदेश दिए हैं।
जांच की रिपोर्ट में ही इस बात का खुलासा हुआ हो पाएगा कि क्या वास्तव में सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोताही बरती गई है या नहीं। इसके अलावा विभाग ने पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच के भी संकेत दिए हैं। हालांकि इस मामले में 2 घंटे के भीतर ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी।

प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया था कि आरोपियों द्वारा शौचालय की खिड़की तोड़कर चकमा देकर भागने में सफल हुए थे। उल्लेखनीय है कि एसपी ने चंद रोज पहले ही शिलाई के एक मामले में भी पांवटा साहिब के डीएसपी को जांच के आदेश दिए थे, इसमें आरोप था कि हत्या के एक आरोपी को शिलाई में पेशी में ले जाने के दौरान पुलिसकर्मी उसे घर पर ले गए थे। पीड़ित परिवार ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए एसपी से मुलाकात की थी।
इस लिंक पर पढ़ें सिरमौर के एसपी का 9 कर्मियों को सस्पेंड करने का कड़क एक्शन
उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक एसपी ने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि कर्मियों की सुविधा में कोई कमी नहीं रखी जाए। साथ ही यह भी कहा है कि ड्यूटी पर कोताही बरतने वाले अधिनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।