नाहन,19 अप्रैल : सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा ने बीती रात अचानक ही हरियाणा से सटे इलाके में दबिश दी। अवैध खनन को लेकर खैरी, सुकेती, माजरी टोका साहिब इत्यादि क्षेत्रों में नाइट डोमिनेंस अभियान के तहत अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ एएसपी बबीता राणा, डीएसपी (मुख्यालय) पदम देव व संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह भी मौजूद थे। एसपी ने ड्यूटी पर नदारद मिले एक एएसआई, दो हेड कांस्टेबल व 6 आरक्षियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया है।

ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एसपी की इस स्तर की कार्रवाई सिरमौर में लंबे अरसे से नहीं देखी गई है। पुरे सिरमौर में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा दिन रात की कार्रवाई को लेकर एसपी आदेश जारी करने में व्यस्त रहे।
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ अर्से से कैदियों की फरारी को लेकर शीर्ष अधिकारी काफी नाराज चल रहे थे, लिहाजा आधी रात को यह जानने की भी कोशिश की गई कि आखिर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मी होते कहां हैं? इसके मद्देनजर बीती रात एसपी के नेतृत्व में रात 11:00 बजे अभियान को शुरू किया गया जो सुबह दो 2:30 बजे तक जारी रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरियाणा राज्य की सीमाओं के साथ लगते क्षेत्र में रात्रि गश्त तक की सुरक्षा का भी जायजा लिया।
थाना कालाअंब के अंतर्गत दो स्थानों पर पुलिस अधीक्षक ने नाकाबंदी भी की थी। इलाके में अचानक दबिश के दौरान पुलिस थाना कालाअंब का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान थाना से कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी से गैर हाजिर पाए गए। चूंकि कालाअंब थाना हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित है, लिहाजा आपराधिक घटना के घटित होने की दशा में अपराधियों को तुरंत धरपकड़ करनी होती है। इस कारण हरियाणा की सीमा के साथ होने के कारण थाना में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर उपस्थिति और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी से नदारद पाए गए। एक सहायक उप-निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी व चार आरक्षियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही निलंबित कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
इसके बाद नाहन मुख्यालय में तैनात सुरक्षा गार्द कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैगजीन, सुरक्षा गार्द पुलिस लाइन प्रभारी (हेड कांस्टेबल) एवं दो आरक्षी गार्द अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर तीन पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी गैरहाजिर होने के चलते तुरंत प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा ने कहा कि ड्यूटी में कोताही नहीं बर्दाश्त की जा सकती।