नाहन, 19 अप्रैल : शहर के आर्मी स्कूल की छात्रा रही कुंजना शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर वीजी मिसेज इंडिया 2021 के खिताब पर हाल ही में कब्जा किया है।

आर्मी स्कूल से ही सेवानिवृत शिक्षिका व कवयित्री शबनम शर्मा की बेटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। सौंदर्य प्रतियोगिता में देश भर से प्रतिभागी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से महिलाओं की प्रतिभा पर आधारित थी। विदेश में रहने वालों को वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेने का मौका दिया गया था।
विदेशों में रह रहे शादीशुदा व कुंवारी युवतियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। मगर कुंजना शर्मा ने काबलियत का डंका बजाया। इस मौके पर कुंजना शर्मा ने दो सब टाइटल्स अवार्ड भी हासिल किए। बता दें कि एचआर व आईटी में निपुण कुंजना कविताओं के लेखन में भी माहिर है। साथ ही कोरोना काल में भी समाज में अपनी एक अहम भूमिका निभाई।
अरसे से नाईजीरिया में सैटल कुंजना ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि प्रतिभागी महिलाओं को उनकी प्रतिभा से संबंधित कई टास्क दिए गए थे। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता शबनम शर्मा व पिता रमेश शर्मा के अलावा भाई अनमोल रतन समेत पति को दिया है। उन्होंने विजनेरा ग्लोबल की फाउंडर विनीता श्रीवास्तव का प्रतियोगिता में मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किया।
बता दें कि ये प्रतियोगिता 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वर्चुअल प्रतियोगिता के दौरान कुंजना की बहुमुखी प्रतिभा के वीडियोज को आयोजकों ने मंच पर भी शेयर किया।