ऊना, 19 अप्रैल : जिला सदर थाना के तहत घंडावल पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर व्यक्ति जख्मी हुआ है, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान व्यक्ति का कोविड टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था, जो कि लापता चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात्रि घंडावल पुल के पास नरेंद्र सिंह निवासी गांव खुई तहसील नूरपुर पंजाब को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वह काफी चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया। जहां तैनात चिकित्सक एवं स्वास्थ्य टीम ने उसका कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट किया तो वह संक्रमित पाया गया।
मानसिक रूप से परेशान नरेंद्र घर से लापता था। जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। बकायदा इसकी रिपोर्ट पंजाब पुलिस के पास दर्ज कराई गई थी। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के माध्यम से मानसिक रूप से परेशान होने का पता चला है। उन्होंने कहा कि पुलिस सड़क हादसे में जांच कर रही है।