ऊना, 19 अप्रैल : पुलिस थाना अम्ब के तहत गंगोटी गांव में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मौत का शिकार हुआ जीवन कुमार पुत्र कश्मीर सिंह उपमंडल अम्ब की ग्राम पंचायत राजपुर जसवां के सलाणा गांव का रहने वाला था। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार देर शाम को गंगोटी स्थित सतसंग भवन की ओर से जीवन कुमार बाइक पर आ रहा था। इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी कार के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जीवन कुमार को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। यहां जांच करने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, डीएसपी सृष्टि पांडे ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।