घुमारवीं, 19 अप्रैल : इन दिनों बिलासपुर पुलिस के मुखिया दिवाकर शर्मा की दबंगई काफी चर्चा में हैं। साहब, किसी भी थाने-चौकी में किसी भी समय आ धमकते हैं। डयूटी के दौरान कोताही बरतने वालों की अब खैर नहीं है। बात दो दिन पहले की है।

शनिवार को एसपी साहब अचानक बरमाणा थाना में पहुंच गए। थाना में तैनात अधिकतर स्टाफ डयूटी से नदारद पाया गया। इस पर उन्होंने पूरे थाने को आधे घंटे के भीतर हाजिर होने के फरमान दिए। लेकिन आधा घंटा बीत जाने के बाद भी एएसआई व कांस्टेबल थाना नहीं पहुंचे। अनुशासनहीनता पर एसपी साहब ने दोनों को 11 दिन के पिट्ठू ड्रिल की सजा सुना दी।
बता दें कि आईएएस दिवाकर शर्मा ने जिला में लाॅ एंड ऑर्डर की पालना को लेकर कई कदम उठाए हैं। साथ ही पुलिस कर्मियों पर भी शिकंजा कसा है। एसपी साहब ने दबंगई के कई उदाहरण पेश किए हैं। जिला में कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहले दिन बरमाणा में ही सिविल ड्रैस में पहुंचकर स्टाफ की कड़ी परीक्षा ली थी। साथ ही डयूटी पर तैनात स्टाफ की सजगता पर पीठ भी थपथपाई थी।
यही नहीं, रात के समय कहीं भी कर्मियों की कार्यप्रणाली को चैक करना साहब के लिए आम बात है। डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को सस्पेंड कर चुके हैं तो कईयों को लाइन हाजिर। कुल मिलाकर एसपी दिवाकर शर्मा अपराधियों के साथ-साथ काम के प्रति लापरवाह पुलिस कर्मियों के लिए भी खौफ बन गए हैैं।