• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / हमीरपुर / अब ट्रैफिक रूल तोड़ना नहीं होगा आसान, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू

अब ट्रैफिक रूल तोड़ना नहीं होगा आसान, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू

March 26, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 26 मार्च : यातायात नियमों की पूरी तरह पालना करने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के लागू हो जाने से जहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी। वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कस जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 14 लाख रुपए का बजट का प्रावधान है। इस व्यवस्था को स्टीक तरीके से लागू करने के लिए पुलिस विभाग लाखों रुपए खर्च करेगा।

अब ट्रैफिक रूल तोड़ना नहीं होगा आसान, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू

सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद शहर से गुजरने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी। यहां से गुजरने वाला कोई भी वाहन यातायात नियमों की उल्लंघना नहीं कर सकता। यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चालान सीधा उसके घर पहुंच जाएगा। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाएगा।इसके तहत सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ही चालान काटकर वाहन मालिक के घर पर पहुंचाया जाएगा।

इस सिस्टम के लागू होने के बाद वाहन मालिक ऑनलाइन माध्यम से भी चालान का भुगतान कर सकेंगे। प्रारंभिक चरण में हमीरपुर शहर में ही इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद जिला भर में इस व्यवस्था को संचालित किया जाएगा। बता दें कि हमीरपुर जिला में यातायात नियमों की पालना करवाने की दृष्टि से जिला पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

पूर्व में जिला पुलिस कप्तान रहे आईपीएस अधिकारी अर्जित सेन ठाकुर ने यहां पर डबल हेलमेट के चलन पर जोर दिया था तो वही वर्तमान में जिला पुलिस की कमान संभाल रहे आईपीएस अधिकारी डाक्टर कार्तिकेन गोकुलचंद्रन ट्रैफिक व्यवस्था और यातायात नियमों की पालना को और सुदृढ़ और प्रभावी करने के लिए तकनीक पर जोर दे रहे हैं।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News



Copyright © 2021