• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / सिरमौर / JOA के पेपर के सिलसिले में संगड़ाह में चलेगी HRTC की बसें

JOA के पेपर के सिलसिले में संगड़ाह में चलेगी HRTC की बसें

March 20, 2021 by विनोद ठाकुर

संगड़ाह, 20 मार्च : करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में एक साल से रविवार को एचआरटीसी नाहन डीपो की बसें नहीं चल रही है। रविवार को राजगढ़ से संगड़ाह आने वाली सोलन डीपो की दो बसें हालांकि चल पड़ी है, मगर नाहन डीपो की कोई भी बस संगड़ाह नहीं पंहुची। जनता कर्फ्यू अथवा लॉकडाउन के दौरान यहां एचआरटीसी की बसें बंद हुई थी और अनलॉक के दौर में सप्ताह के 6 दिन बस चलना शुरू हुई थी।

JOA के पेपर के सिलसिले में संगड़ाह में चलेगी HRTC की बसें

बसें बंद होने से दिव्यांग लोगों तथा पुलिस कर्मियों को रविवार को किराया खर्च कर भीड़-भाड़ वाली निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से बसें एसेंशियल सर्विस अथवा आवश्यक सेवाओं में शामिल होने के चलते इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि, एचआरटीसी मनमानी अथवा लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले साल से संगड़ाह से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली एकमात्र इंटर स्टेट एचआरटीसी बस भी लोगों के भारी रोष और विधायक विनय कुमार इस मुद्दे को जब विधानसभा सत्र में उठाया तो यह बस शुरू कर दी गई है। 

इस अवधि में संगड़ाह सोलन डिपो की संगड़ाह-राजगढ़ बस का मुद्दा भी विनय कुमार ने विधानसभा में उठाया था। वह भी उसके पश्चात चली। 44 पंचायतों वाले विकास खंड संगड़ाह में एचआरटीसी की मात्र 2 दर्जन बसें होने तथा निजी बसों की संख्या भी इतनी ही होने के चलते यहां कोरोना काल में भी बसों में काफी भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों की अवहेलना के कई वीडियो वायरल हुए।

परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी बताया कि, नागरिक उपमंडल संगड़ाह तथा जिला के कुछ अन्य क्षेत्रों में संभवतः इस रविवार को सभी बसे चल पड़ेगी। उन्होंने कहा कि, (JAO) का पेपर होने के कारण किसी भी परीक्षा देने वाले को परेशानी न हों इसलिए जिला मुख्यालय के लिए सभी बसें चलेगी। गौरतलब है कि उपमंडल मुख्यालय के छात्रों को JAO के पेपर में छात्रों को नाहन-पांवटा कालाआम्ब आदि के परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। 

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news



Copyright © 2021