• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / क्राइम / नौहराधार : चोरों ने स्टोर से उड़ाई 5 लाख की सरकारी पाइपें 

नौहराधार : चोरों ने स्टोर से उड़ाई 5 लाख की सरकारी पाइपें 

March 15, 2021 by विनोद ठाकुर

संगड़ाह, 15 मार्च : जलशक्ति मंडल नौहराधार के स्टोर से सवा पांच लाख से अधिक मूल्य की पाइपें चोरी होने मामला सामने आया है। चोरी हुई 106 लोहे की पाइपें जिसका डाया 4 इंच व 6 इंच है, की कीमत 5 लाख 30 हजार से अधिक अधिक बताई जा रही है। 

नौहराधार : चोरों ने स्टोर से उड़ाई 5 लाख की सरकारी पाइपें 
सरकारी पाइपों का स्टोर

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा घटनास्थल का दौरा किए जाने के बाद मीडिया को इस चोरी का पता चला तथा संबंधित विभागों द्वारा अब तक इस मामले को गुप्त रखा गया था। जल शक्ति विभाग का नौहराधार-संगड़ाह मार्ग पर कार्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर बलायनधार में स्टोर हैं, जहां पाइप्स व सरिया आदि सारा खुले में है।

नौहराधार में जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय 2005 को खुला है तथा अब तक यहां विभाग अपना स्टोर भवन नही नहीं बना सका है। ऐसे हालात में यहां विभाग के चौकीदारों के गायब होने पर चोरों को स्टील की करीब 10 टन वजनी भारी भरकम पाइप्स को ट्रक अथवा टिप्पर में भरने में आसानी रही।

अंदेशा जताया जा रहा है कि, चोरों को यहां चौकीदारों के नदारद रहने का पता था तथा पाइप्स ट्रक में लोड करने में कईं घंटे व मजदूर लगे। विभाग के अनुसार यहां तीन चौकीदारों की तैनाती भी की गई है। क्षेत्र में ट्रक में हुई चोरी की यह पहली घटना है। रात के समय नौहराधार, संगड़ाह व राजगढ़ में पुलिस की नियमित गश्त तथा सीसीटीवी कैमरे के दावों पर भी चोरी की इस वारदात से सवाल उठ रहे हैं, हालांकि संबंधित पुलिस कर्मी इस मामले में जल शक्ति विभाग की लापरवाही बता रहे हैं।

चार दिन बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नौहराधार एएम रहमान ने बताया कि, शुक्रवार को उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, स्टोर के लिए जमीन मिल चुकी है तथा जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

सोमवार को घटनास्थल का दौरा कर चुके डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, जल शक्ति विभाग द्वारा पाइपों की चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है तथा तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, वह खुद भी घटनास्थल पर तहकीकात कर चुके हैं।

Filed Under: क्राइम, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news



Copyright © 2021