सराहां, 15 मार्च : उपमंडल में 16 मार्च मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता ने बताया कि विद्युत उपमंडल सराहां के ग्राम मुदंर में चल रहे मरम्मत के कार्यो के चलते विद्युत अनुभाग ढंग्यार व ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आने वाले गांव कुइना काटली व मेहॅदोबाग में 16 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।