ऊना, 19 फरवरी : दौलतपुर चौक के समीप गांव नंगल जरियाला की छात्रा ने ज़हरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती दौलतपुर चौक सरकारी कालेज में प्रथम वर्ष में पढ़ती थी और गुरुवार सुबह उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद आनन फानन में उसे दौलतपुर चौक के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे होशियारपुर रैफर कर दिया गया और रात्रि करीब 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती की ऐसे कदम ने हर किसी को चौका दिया और कॉलेज सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पुलिस ने भी होशियारपुर के निजी अस्पताल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया गया है और पुलिस के पहरे में संस्कार कर दिया गया तथा सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच की जाएगी