बिलासपुर, 10 फरवरी : पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हम्बोट के गांव सौंखर की एक महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया, कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को उसके पति व ननद ने तंग करना शुरू कर दिया था। वह दोनों बात-बात पर उसकी बेटी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते उनकी बेटी ने प्रताडऩा से तंग आकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस थाना भराड़ी ने मृतका की मां की शिकायत पर मृतका के पति व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी. अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने सिविल अस्पताल घुमारवीं में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply