सोलन, 2 फरवरी : बद्दी में पुलिस की एसआईयू टीम ने भारी मात्रा में भुक्की पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईयू की टीम को यह सफलता चैकिंग के दौरान मिली जिसमें पुलिस ने एक ब्रीजा कार (HP12L-0838) से 124.137 किलोग्राम चूरापोस्त (भुक्की) पकड़ी है।
Demo Pic
आरोपी की पहचान बीर सिंह सपुत्र मदन लाल निवासी नानोवाल खेडा नालागढ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply