ऊना, 22 जनवरी : गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत एक गांव की नाबालिग युवती ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने एवं उसके मां-बाप से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वीरवार को शाम के समय वह अंब से अपने घर जा रही थी, जब यह अपने ही गांव के सोसायटी डीपो के पास पंहुची तो उसके गांव के एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
पीडि़ता का आरोप है कि जब उसने इसके बारे में अपने माता पिता को बताया, तो उसके माता पिता उस व्यक्ति से पूछताछ करने गए, तो आरोपी ने उसके माता-पिता के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की। जिससे उन्हें चोटें आई हैं। मारपीट की वारदात में नाबालिग युवती की माता के सिर पर चोटें आई हैं। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 354, 323 आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply