शिमला, 15 जनवरी: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रीष्मकालीन स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। शिक्षकों को 27 जनवरी से स्कूल जाना होगा। पांचवीं के अलावा आठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। इसके अलावा सरकार ने आईटीआई, पाॅलटैक्नीक, इंजीनियरिंग काॅलेजों को भी 1 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार ने पहले भी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन उनमें रैगुलर कक्षा अटैंड करने की शर्त नहीं लगाई थी।

मंत्रिमंडल की बैठक में शीतकालीन स्कूलों को भी छुट्टियों के बाद 15 फरवरी 2021 से शुरू करने का निर्णय लिया है। हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। सरकार ने इसी प्रणाली को निजी स्कूलों में भी लागू करने को कहा है। उधर, महाविद्यालयों में 8 फरवरी से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इस समय महाविद्यालयों में छुट्टियां चल रही हैं। बहरहाल, लगभग 10 महीनों बाद प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की रौनक लौटेगी।
Leave a Reply