हमीरपुर, 28 नवम्बर : चर्चित हिंदी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में अभिनेता संजय दत्त की रियल लाईफ में भूमिका निभाते 2 मुन्नाभाई हमीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की भर्ती में एक इलैक्ट्रिक चिप की मदद से नकल कर रहे थे। वहीं, बाहर से आरोपियों को नकल करवाने वाला तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इसमें प्रदेश और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसी कड़ी में हमीरपुर के निजी कॉलेज में बनाए परीक्षा केंद्र में हरियाणा के जींद निवासी दो परीक्षार्थियों ने कान के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लगाए थे। बाहर से कोई उन्हें इनके माध्यम से नकल करवा रहा था। परीक्षा संचालक ने जब तलाशी ली तो उनसे इलेक्ट्रिक चिप बरामद हुए।
कार्यकारी थाना प्रभारी सदर त्रिलोक चंद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बाहर से नकल करवाने वाले की तलाश जारी है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है।
Latest
- ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई बने जनआंदोलन, नशा तस्करों पर हो सर्जिकल स्ट्राइक
- ‘अपराजिता…मैं चम्बा की’ अभियान के तहत जडेरा व साहू में मासिक धर्म के प्रति जागरूकता पर चर्चा
- हिमाचल के स्कूलों में प्रौद्योगिकी व डाटा संचालित संस्थागत प्रणाली को सक्षम करेगा स्विफ्ट चैट AI
- जाली दस्तावेज बना अवार्ड की राशि गबन करने पर आरोपी को 5 साल का कठोर कारावास
- सोलन में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से पर्सनल दुर्घटना बीमा की शुरुआत