HRTC बस में बैठा 25 वर्षीय युवक 932 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार
भुंतर, 19 नवंबर : कुल्लू पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में लगातार पसीना बहा रही है। भुंतर पुलिस ने वीरवार सुबह ही बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी (HRTC) की बस में सवार एक युवक से 932 ग्राम चरस बरामद की। एसपी गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि एचआरटीसी की बस जो मनाली से शिमला जा रही थी जिसे बजौरा में पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका।

बस में चैकिंग (Checking) के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास 932 ग्राम चरस निकली। आरोपी की पहचान साहिल नेगी आयु 25 वर्ष पुत्र नोरबू राम गांव बालाबेहड़ तहसील और जिला कुल्लू के रूप में हुई है । पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

