मातम में बदली छोटी दिवाली की ख़ुशी, हादसे में दो सगी बहनों की मौत
शिमला, 13 नवंबर : दिवाली से एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में मातम छा गया। हादसा आज सुबह साढ़े 7 बजे शिमला जिला के रामपुर उपमण्डल के तहत ननखड़ी थाना क्षेत्र में शुन्नी मोड़ पर हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार (एचपी01ए-0208) ननखड़ी के बेलू गांव से चमाण्डा की तरफ जा रही थी। कार में 3 युवतियों समेत 4 लोग सवार थे। जब कार शुन्नी मोड़ पर पहुंची, तो कार ने नियंत्रण खो दिया और यह 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एक युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य 3 को घायल हालत में खनेरी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अन्य युवती ने दम तोड़ दिया। मृतक युवतियां सगी बहनें हैं। इनकी पहचान 22 वर्षीय विद्या और 18 वर्षीय अंजली निवासी गांव चमाण्डा (ननखड़ी) के रूप में हुई है।
घायलों में चालक सूरज निवासी निरमण्ड और ननखड़ी निवासी इंदिरा शामिल हैं। डीएसपी चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

