शारीरिक शिक्षक संघ की नाहन इकाई के अध्यक्ष बने कंवर दिग्विजय, हरीश होंगे महासचिव
नाहन, 12 नवंबर : नाहन खंड की पीईटी यूनियन (PET Union) की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान संघ के त्रिवार्षिक (Triennial) चुनाव हुए। चुनाव में सर्वसम्मति (common consent) से कंवर दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि महासचिव के पद पर हरीश कुमार को मनोनीत किया गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर जसवंत सिंह की तैनाती हुई है।
जिला प्रतिनिधि के तौर पर अरूण शर्मा, सतीश पुंडीर व नरेश कुमार का चयन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कंवर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भविष्य में संघ के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी शिद्दत से करने का प्रयास करेंगे।

