शिमला, 18 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। हर दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 61 नए मामलों की पुष्टि हुई है। शिमला में 15 नए मामलों के साथ कोरोना का ब्लास्ट हुआ। इनमें 13 मामले शिमला शहर के हैं। मुख्यमंत्री के सरकार आवास ओक ओवर में कोरोना वायरस की धमक से हडकंप मच गया है। आवास से जुड़े 13 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें मुख्यमंत्री (CM Jai Ram Thakur) का पीएसओ(PSO) और ड्राइवर भी शामिल हैं। अन्य 11 कर्मचारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं, एक साथ इतने कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से सीएम आवास में तैनात स्टाफ की चिंता बढ़ गई है और आवास को आज पूरी तरह सैनाटाइज किया गया। हालांकि संक्रमित निकले सभी कर्मी संस्थागत क्वारंटाइन में थे। मंडी जिला से 14, ऊना व कुल्लू से 11-11, कांगड़ा से 4, चंबा व हमीरपुर से 2-2 और सिरमौर व सोलन से 1-1 पॉजिटिव मामला उजागर हुआ है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि 89 मरीज आज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे। सोलन से 32, सिरमौर से 13, बिलासपुर से 10, चंबा व कांगड़ा से 8-8, हमीरपुर से 7-7, कुल्लू से 3, शिमला से 1 मरीज ठीक हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4235 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव मामले 1253 हैं। वहीं 2923 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 69 फीसदी हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि सोलन 982 मामलों के साथ कोरोना से सबसे प्रभावित जिला है। कांगड़ा में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 620, सिरमौर में 516, हमीरपुर में 416, ऊना में 340, मंडी में 331, चंबा में 297, शिमला में 248, कुल्लू में 238, बिलासपुर में 182, किन्नौर में 59 और लाहौल-स्पीति में 6 है।
Latest
- एक साल से रिजल्ट के इंतजार में बेरोजगार ड्राइंग मास्टर
- तीन राज्य में जीत पर JP नड्डा के गृह जिला में BJP का जश्न, निकाली विजय रैली
- मंडी : बालीचौकी में 12 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
- मंडी : खाई में लुढ़की शादी समारोह से लौट रही कार, 3 की दर्दनाक मौत
- सिरमौर में खाई में लुढ़का टिप्पर, दो की मौत….दो घायल