शिमला, 13 अगस्त: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून की व्यापक बारिश हुई है। मैदानी इलाकों में जोरदार वर्षा ने कोहराम मचाया। अधिकांश स्थानों पर 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। घुमारवीं में 265 मिमी बारिश रिकार्ड हुई, जो इस मानसून सीजन में सर्वाधिक है। इसके अलावा नैना देवी में 148, बंगाणा में 140, काहू में 102, कसाली में 94, सरकाघाट में 88, नादौन में 83, गुलेर में 81, पालमपुर में 69, भराड़ी व अंब में 66-66, बरठी में 64, धर्मपुर में 58, धर्मशाला में 55, बिलासपुर में 49, हमीरपुर में 44 और ऊना में 41 मिमी रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर 10 जिलों में 17 अगस्त को फिर व्यापक बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से अनेक सड़कें अवरूद्व हो गया हैं। लोकनिर्माण विभाग ने बताया है कि राज्य भर में 124 सड़कों पर आवाजाही गुरूवार को ठप रही। सबसे ज्यादा 52 सड़कें मंडी जोन में अवरूद्व हैं। हमीरपुर जोन में 36, शिमला जोन में 24, कांगड़ा जोन में 12 सड़कें बंद रहीं।
Latest
- #Una : सड़क दुर्घटना में कार की चपेट में आए शख्स ने PGI में तोड़ा दम
- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में हुआ कैम्पस साक्षात्कार, 77 आवेदकों ने लिया भाग
- बिलासपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
- उप लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ इंटक ने किया प्रदर्शन
- हमीरपुर में स्वच्छता नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई, CCTV कैमरे लगाने पर विचार