रिकांगपिओ : किन्नौर में 72 दिनों के बाद सोमवार से निगम की बसे सड़कों पर दौड़ेती नज़र आई। परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो ने रविवार को ही सभी तैयारी पूरी कर दी थी।। रिकांगपिओ डिपो सोमवार से 30 ग्रामीण रूट्स पर जबकि 11 जिला से बाहर रूट्स पर बसें चला रहा है। कुछ लंबी दूरी की बसें शिमला तक ही भेजी गई। सोमवार सुबह 7 बजे रिकांगपिओ-शिमला, रिकांगपिओ-पूह वाया रोपा सहित कई रूट्स पर बसों को रवाना किया।
इससे पूर्व सभी बसों को सेनिटाइज किया गया। वही सवारियों की थर्मल स्केनिंग कर बस में बिठाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार एक बस में 60% सवारी ही बिठाया जाना है, जबकि क्षेत्रीय पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो के पास 37 सीटर बस होने पर कुल 22 सवारी ही एक बस में बैठ पाएगी
अड्डा प्रभारी गोपाल नेगी ने कहा कि जिला के सभी 41 रूट्स पर बसे भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होटल व ढाबा बंद होने से ग्राम पंचायत के प्रधानों से बात कर चालक परिचालक को ठहरने व खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बसें रात को ठहराव कर अगली सुबह रवाना हो सके।
Latest
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि
- डॉ. राजीव बिंदल ने पलकों पर बिठाया केंद्रीय बजट, पत्रकारवार्ता में सराहना…