शिमला: हिमाचल सरकार ने लोगों को कर्फ्यू से राहत देते हुए अब 14 घंटे की ढील देने का फैसला लिया है। आम लोगों की सुविधा के लिए कर्फ्यू में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक छूट मिलेगी। इससे पहले रोजाना आठ घंटे की ढील दी जा रही थी। इस फैसले के बाद अब हिमाचल प्रदेश में बाजार दिन भर खुले रहेंगे। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। राज्य सरकार ने बिना कर्फ्यू पास के एक जिले से दूसरे जिले में आवामगन की भी अनुमति देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोरोनवायरस के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि 1 जून से अंतर जिला बसें चलनी शुरू हो जाएंगी, लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बसों में और साथ ही बस स्टैंडों में उचित सामाजिक दूरी हो। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सभी बस स्टैंडों पर भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि बसों को 60 प्रतिशत से अधिक नहीं रखा जाएगा और ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री स्वास्थ्य विभाग के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के अंतर जिला आवाजाही को बिना किसी पास के अनुमति दी जाएगी, लेकिन अंतरराज्यीय आवाजाही के लिए पास की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेड जोन वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों को संस्थागत संगरोध में रखा जाएगा और अन्य क्षेत्रों के लोगों को घरेलू संगरोध में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थागत संगरोध में व्यक्तियों को कोरोना के परीक्षण के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1.60 लाख से अधिक हिमाचलवासी 25 अप्रैल से अब तक राज्य में पहुँच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 91,000 को घरेलू संगरोध के तहत रखा गया है और 7000 से अधिक को संस्थागत संगरोध के तहत रखा गया है।
Latest
- राज्यपाल ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- हमीरपुर : प्रदेश पर देनदारियां के लिए भाजपा को कोस गए सुक्खू
- हिमस्खलन से NH-26 अवरुद्ध, एंबुलेंस समेत फंसे 14 वाहन
- अश्लील फोटो…ब्लैकमेल, प्रेग्नेंसी फिर अबॉर्शन, हिमाचल की युवती से चंडीगढ़ में दुष्कर्म
- सोलन : डंगे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत…दूसरा PGI रैफर