शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी बनाए गए हैं। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू ने शनिवार को सेवानिवृत हुए डीजीपी एस.आर. मरड़ी से पदभार ग्रहण किया। दोपहर के समय संजय कुंडू पुलिस मुख्यालय पहुंचे और औपचारिकताएं पूरा करने के बाद पदभार संभाला। 56 वर्षीय संजय कुंडू किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पसंदीदा अधिकारियों में शुमार हैं। विगत दो साल से वह मुख्यमंत्री कार्यालय में अहम दायित्व निभा रहे थे। जो महत्वपूर्ण विभाग वरिष्ठ आईएएस को दिए जाते हैं, जयराम सरकार ने उन्हें संजय कुंडू के हवाले किया है। जयराम ने संजय कुंडू को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रधान सचिव का औहदा भी दिया था। इसके अलावा सीएम आँफिस में गठित किए गए क्वालिटी कंट्रोल विंग का उन्हें मुखिया भी बनाया गया था।
पदभार ग्रहण करने के बाद संजय कुंडू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल में नशाखोरी को रोकना तथा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी मुख्य प्राथमिकताएं रहेंगी। महिलाओं के खिलाफ अपराध और खनन माफिया पर भी नकेल कसेंगे। कहा कि कोरोेना के दौर में हिमाचल पुलिस ने बढ़िया काम किया है, जिससे हिमाचल में अन्य राज्यों की तुलना में संक्रमण के कम मामले हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस का गौरवशाली इतिहास है। उन्हें उम्मीद है कि अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस फोर्स का उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।
इस दौरान एस.आर. मरड़ी ने संजय कुंडू को बधाई देते हुए कहा कि वह इस पद के लिए डिजर्व रखते हैं और हिमाचल पुलिस को उंचाईयों पर ले जाएंगे।
Latest
- #Union Budget 2023 : टैक्स स्लैब में बदलाव…TV, मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक चीजें हुई सस्ती…
- केंद्रीय बजट केवल मात्र रस्म अदायगी, कर्ज से उबारने के लिए प्रदेश को मिलनी चाहिए थी विशेष राहत रोजगार
- मंडी : देव संस्कृति सदन में पहली बार शिवरात्रि महोत्सव में ठहरेंगे 25 देवता
- हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह व हर्षवर्धन बोले, केंद्रीय बजट से हिमाचल को मिली निराशा
- हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी