शिमला : जिले में आजकल आगजनी की वजह से जिंदा जलने के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं। ऐेसा ही एक मामला कोटखाई तहसील के अणु गांव में पेश आया है। जहां एक व्यक्ति की आग की लपटों में जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख़्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अणु गांव निवासी प्रकाश चौहान ने खड्ड के साथ एक ढारे में घास रखी हुई थी। ढारे में कोई भी आता-जाता नहीं था। देर रात ढारा आग से आग की जद में आ गया। प्रकाश को आज आगजनी की सूचना मिली। जब प्रकाश ढारे में पहुंचा तो अंदर घास की राख बन गई थी, वहीं एक अज्ञात व्यक्ति का शव जली अवस्था में था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल के पास ही पुलिस को बीडी पड़ी हुई मिली।
डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आग से बुरी तरह झुलसने से व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव नेपाली मूल के व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। मामले में जांच जारी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले शिमला के मशोबरा में ढारे में आग से दो साल का मासूम जिंदा जल गया था। इससे पहले चिड़गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत दो लोग जिंदा जल गए थे।
Latest
- हजारों रुपए देखकर नीरज व तनु का नहीं डोला ईमान, मालिक की तलाश…
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि