ऊना : थाना अंब के तहत आठवां में 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने के कुछ घंटे भीतर ही पिता ने भी आत्महत्या कर ली। युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। वहीं मृतक जानू के पिता हुकम चंद ने सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली। घटना के सामने आने के बाद समूचे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों के कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिता व बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पहले बेटे ने फंदा लगाया, फिर बाप ने खुदखुशी कर ली।
बुधवार दोपहर एक बजे के करीब जानू अपने कमरे में अकेला ही था। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने के कारण जब उसकी मां ने कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे की छत के साथ पंखे के लिए रखी गई कुंडी के साथ लगाए गए फंदे के साथ झूल रहा था। मां के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोगों ने फंदे से नीचे उतारकर सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पिता घर पर था, जो बेटे की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर सका और सल्फास की गोलियां खा ली। वहीं परिजनों को घर लौटने पर हुकम चंद भी मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक और उसके पिता के शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।
Latest
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि
- डॉ. राजीव बिंदल ने पलकों पर बिठाया केंद्रीय बजट, पत्रकारवार्ता में सराहना…