चंबा : जिला में दो कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए है। दोनों सहारनपुर से टैक्सी के माध्यम से कटोरी बंगला पहुंचे थे, जहां से उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन के लिए सरोल में लाया गया। दोनों युवक एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। चुराह क्षेत्र के गांव आयल के रहने वाले हैं। ऐसे में जिला चंबा में अब 9 मामले सक्रिय हो गए है।
सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 88 सैंपल सोमवार को जांच के लिए भेजे थे। जिनमें से 2 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि दोनों विद्यार्थी है। 
