शिमला : रोहड़ू उपमंडल में करालश कैंची के पास मंगलवार को एक आल्टो कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार में एक ही गांव के पांच लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार (एचपी 10बी-5091) में सवार पांच लोग अपने गांव दयार मोली जा रहे थे। रोहड़ू-दलगांव सड़क पर चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों के सूचित करने पर पुलिस ने प्रभावितों को खाई से निकाल रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जीत राम पुत्र माधू सिहं के रूप में हुई है। घायलों में 21 वर्षीय अभिषेक, 55 वर्षीय देवी दास, 46 वर्षीय शोपु सिंह और 30 वर्षीय कुलदीप शामिल हैं। कार को अभिषेक चला रहा था। रोहड़ू के एसडीपीओ सुनील नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।
Latest
- भारतीय मानक ब्यूरो टीम की सुंदरनगर में छापेमारी, बिना HUID वाला सोना बरामद…
- आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 जगहों पर दबिश देकर बरामद की 346 लीटर अवैध कच्ची शराब
- DSP अजय भारद्वाज व ASI अंबिका लाल को प्रशस्ति पत्र, कर्तव्य निष्ठा व दक्षता को लेकर…
- महामाई बाला सुंदरी के दरबार में स्वर्ण जड़ित भवन भेंट, मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार…
- सोनम वांगचुक को टिकेंद्र पवार का समर्थन, रिज मैदान पर देंगे धरना