श्री रेणुका जी: बेचड़ के बाग में अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे युवक रामपाल पर जानलेवा हमला किया गया है। इस दौरान कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया। साथ ही पीड़ित की मानें तो शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे रास्ता अवरुद्ध कर उसकी कार को रोका गया था। इस दौरान डंडों से मारपिटाई के अलावा कार से 2 लाख 7 हजार रुपए के कैश के अलावा सोने की चेन व चांदी के ब्रेसलेट की भी स्नैचिंग कर ली गई। पीड़ित की मानें तो उसने जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई। वहां से फोन के माध्यम से घर पर संपर्क साधा।
पीड़ित रामपाल की मानें तो अगर वो मौके से नहीं भागता तो जान भी जा सकती थी। आरोप है कि इस प्रकरण में महीपुर पंचायत के वार्ड सदस्य व उसके अन्य साथी शामिल थे। दीगर है कि घटना के बाद एंबूलेंस के माध्यम से युवक को अस्पताल लाया गया। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा-341, 147, 149, 323, 506, 382, 427 व 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में सुनील ठाकुर, मनीष, प्रेम, अंकुश व सिरमौर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी देवी सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Latest
- सुक्खू सरकार ने बदला एक HAS, 3 को मिली पोस्टिंग
- नाहन : 19 वर्षीय भावन शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा, बोले…
- #Nahan : उपविजेता ब्रदर्स ने जमा दो में शुरू की UPSC की तैयारी, चुना आर्ट्स संकाय…
- डॉ. वाईएस परमार की जन्मस्थली से कांग्रेस की “हाथ से हाथ जोड़ो” यात्रा का शुभारंभ
- #Nahan : माधवी सिंह ने रूचि को कैरियर में बदला, अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का बांट रही ज्ञान…