बिलासपुर : एक तरफ सरकारों द्वारा कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पंहुचाने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं और घर बैठे पास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग चोरी छिपे घर जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला देर रात एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सामने आया है। यहां बिलासपुर के कल्लर में दवाइयों के टेम्पो में छिपकर जा रहे विभिन्न राज्यों के 38 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
जानकारी अनुसार पानीपत से एक टेम्पो दवाइयां लेकर आया हुआ था और बरमाणा और लखनपुर से प्रवासी मजदूर इसमें सवार होकर चोरी छिपे अपने घर जा रहे थे। जैसे ही पुलिस को पता चला उन्होंने इस टैम्पू को रोककर प्रवासियों को नीचे उतारा और उसके बाद उन्हें एचआरटीसी की बस के माध्यम से बिलासपुर में भेजा गया जहां पर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
प्रवासियों का कहना है कि वह पैदल घर के लिए चल दिए थे, क्योंकि राशन भी खत्म हो चुका था और किसी ने उन्हें राशन के बारे में नहीं पूछा। रास्ते में यह टैम्पू मिला, जिसमें सवार होकर वह अपने घर जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
Latest
- पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया AIIMS बिलासपुर के पहले अध्यक्ष नियुक्त
- कांगड़ा : लापता हुई लघु बचत एजेंट महिला पर आरोप, लाखों हड़पकर रच रही गायब होने का ढोंग
- शिलाई : महिला के पुलिस पर संगीन आरोप की जांच के आदेश, DSP मीनाक्षी करेंगी पड़ताल
- CM सुक्खू बोले…पहले किया समुचित बजट का प्रावधान, फिर लागू की गई OPS
- पांवटा साहिब : यमुना नदी में मिला 25 साल के युवक का शव, 25 जनवरी से था लापता