कांगड़ा/हमीरपुर: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह कांगड़ा व हमीपुर में 2 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी अनुसार कांगड़ा के पंचरूखी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से पाई गई है, जिसे बैजनाथ में क्वारंटाईन किया गया था और यहां से ही व्यक्ति की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी। उपायुक्त राकेश प्रजापति के मुताबिक कांगड़ा में कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 36 का इलाज चल रहा है, 13 अभी तक ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मृत्यु हुई है।
उधर, जिला हमीरपुर में भी सुबह ही एक और मामला सामने आया है। जिसकी पुष्टि डीसी हरिकेश मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि जिला में आज सुबह कोविड-19 संक्रमित एक युवती का मामला सामने आया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बड़सर क्षेत्र के बड़ाग्राम की यह 20 वर्षीय युवती दिल्ली से 18 मई को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी और राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत संगरोध में रखी गई थी।
Latest
- कांगड़ा : Hit & Run मामले में आरोपी एक हफ्ते बाद चंबा से काबू
- पांवटा साहिब : कार व ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 44 साल के शख्स की मौत
- राजनीति करें लेकिन गरीबों को न सताए कांग्रेस : मनसुख मंडाविया
- हमीरपुर : बाइक व बस की भीषण टक्कर, 2 युवकों को दर्दनाक मौत
- #Sirmour : उत्तराखंड से दूल्हे के आंगन बारात लेकर पहुंची दुल्हन, तीनों भाइयों ने एक साथ लिए फेरे