सोलन : पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस और अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में विशेष अन्वेषण इकाई की सूचना पर हाल निवासी गांव शमरोड सोलन के सुनील कुमार (33) मूल निवासी गांव रुग, राजगढ़, सिरमौर के पास से 176 ग्राम चरस बरामद किया। जिस पर क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गश्त के दौरान कोठी चौक के नजदीक ठाकुर भोजनालय के बाहर कुर्सियों पर बैठे दो व्यक्ति बैठे थे, जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति की जेब से दो प्लास्टिक की पुड़िया मिली। जिसको चैक करने पर 9 ग्राम अफीम और 44 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम चमन लाल निवासी गांव कोठी अर्की (सोलन) बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी गांव हरिपुर सोलन बताया। पुलिस ने चमन लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
demo pic