शिमला : समूचे प्रदेश में भी 3 दिन दुकानें बंद होने की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया है। इस अफवाह में यहां तक कह दिया गया कि आज शाम 5:00 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन होगा, इसके बाद लोगों में ख़रीददारी व अन्य कार्यों को लेकर अफरा-तफरी पैदा हो गई। दुकानदारों ने भी एक -दूसरे से फोन कर इस बात की सच्चाई जानने का प्रयास किया।
अहम बात यह है कि सरकार ने आधिकारिक तौर पर 3 दिन दुकानें बंद रखने का कोई भी ऐलान नहीं किया है। यहां तक कि शिमला में पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री से भी इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भी ऐसे किसी भी फैसले से इनकार किया। उधर सिरमौर के जिलाधीश डॉ आर के परुथी ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि दुकानें बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी अफवाहों से परहेज करना चाहिए। शिमला के डीसी अमित कश्यप ने भी इस बात को कोरी अफवाह बताया है।
Latest
- सुक्खू सरकार ने बदला एक HAS, 3 को मिली पोस्टिंग
- नाहन : 19 वर्षीय भावन शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा, बोले…
- #Nahan : उपविजेता ब्रदर्स ने जमा दो में शुरू की UPSC की तैयारी, चुना आर्ट्स संकाय…
- डॉ. वाईएस परमार की जन्मस्थली से कांग्रेस की “हाथ से हाथ जोड़ो” यात्रा का शुभारंभ
- #Nahan : माधवी सिंह ने रूचि को कैरियर में बदला, अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का बांट रही ज्ञान…