हमीरपुर: जनपद में वीरवार का दिन कोरोना को लेकर कहर बनकर टूटा है। शाम साढ़े 7 बजे चौथे चरण में चार मामले सामने आए हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी बाहरी राज्यों से जुड़ी है। आज सुबह सबसे पहले 6 मामले सामने आए। इसके बाद दोपहर के वक्त 5 मामलों ने पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़ाकर 11 कर दी। बात यहीं नहीं थमी, शाम को तीसरे चरण में फिर 5 संक्रमित पाए गए। अब साढ़े 7 बजे के आसपास 4 नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।
दीगर है कि कांगड़ा में 6 व सोलन के बद्दी में आज 5 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में आज मिले संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। अब तक एक दिन में सबसे अधिक मामले 31 आज ही दर्ज हुए हैं। ताजा मामलों के बाद अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है, जबकि 141 मामले सामने आ चुके हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि रात तक संख्या बढ़ भी सकती है।
उधर हमीरपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने चार नए मामले मिलने की पुष्टि की है।
Latest
- हजारों रुपए देखकर नीरज व तनु का नहीं डोला ईमान, मालिक की तलाश…
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि