<div>शिमला : लेने-देन से जुड़े ऑडियो मामले में विजिलेंस की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाॅक्टर अजय गुप्ता को जयराम सरकार ने निलंबित कर दिया है। डाॅक्टर भरत भूषण कटोच को स्वास्थ्य विभाग का नया निदेशक बनाया गया है। कटोच इस समय संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात थे। मुख्य सचिव अनिल खाची की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक आगामी आदेशों तक भरत भूषण कटोच निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं का कार्यभार देखेंगे।
उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आदेश जारी कर डाॅक्टर अजय गुप्ता को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के थाने में अजय गुप्ता के विरूद्व बीती रात 1 बजकर 50 मिनट पर भ्रष्टाचार निरोधक अनियिम के सैक्सन 7 व 8 में केस दर्ज किया गया है। लिहाजा अजय गुप्ता को तत्काल प्रभाव से उनके पद से निलंबित किया जाता है।
सनद रहे कि आॅडियो का मामला सामने आने के बाद विजिलेंस ने देर रात अजय गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफतार कर लिया। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर अजय गुप्ता को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है। अजय गुप्ता अक्तूबर 2018 में निदेशक के पद पर नियुक्त हुए थे और 10 दिन बाद 31 मई को उन्होंने सेवानिवृत होना था।
Latest
- हमीरपुर : डुग्घियार चोरी मामले में 4 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली
- #Union Budget 2023 : टैक्स स्लैब में बदलाव…TV, मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक चीजें हुई सस्ती…
- केंद्रीय बजट केवल मात्र रस्म अदायगी, कर्ज से उबारने के लिए प्रदेश को मिलनी चाहिए थी विशेष राहत रोजगार
- मंडी : देव संस्कृति सदन में पहली बार शिवरात्रि महोत्सव में ठहरेंगे 25 देवता
- हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह व हर्षवर्धन बोले, केंद्रीय बजट से हिमाचल को मिली निराशा