सोलन: उत्तरप्रदेश के रहने वाले प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन कालका से चलाई जाएगी जिसके लिए जिला के प्रवासी लोगो को कालका तक छोड़ने के लिए विशेष बसे चलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त केसी चमन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रहने वाले अथवा कार्यरत अन्य राज्यों के व्यक्तियों के लिए रेलवे स्टेशन कालका से 22, 24, 26 तथा 28 मई, 2020 को विशेष श्रमिक रेल गाड़ियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होंगी।
