शिमला: लेन-देन के कथित लीक ऑडियो मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। शाम के वक्त डॉ. गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि निदेशक द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है कि ऑडिया में आवाज उन्हीं की है, लेकिन वो इतनी गालियां नहीं देते हैं, जितनी इस ऑडियो में सुनाई दे रही हैं।
गिरफ्तारी के बाद निदेशक को आईजीएमसी में मेडिकल चैकअप के लिए ले जाया गया। बीपी व शूगर की शिकायत पर उन्हें दाखिल कर लिया गया है। लीक्ड ऑडियो की वैज्ञानिक जांच भी करवाने की तैयारी हो रही है। ऑडियो में 5 लाख रुपए के लेन-देन की बात बताई गई है, जो 43 सैकेंड का है। उधर एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराग गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। जांच में सहयोग न मिलने पर गिरफ्तारी कर ली गई है।
Latest
- हिमाचल : अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश
- हिमाचल में पहली बार हजारों मील दूर से पहुंची ‘लंबी पूंछ वाली बत्तख’, पढें रोचक खबर…
- #HP : दिव्यांग बेटी पलक ने ओलंपिक में देश को दिलाए 2 मैडल, सरकार से नहीं मिली तवज्जो
- हिमाचल की निराश्रित बेटियों का होगा अपना घर, सरकार देगी 4 बिस्वा भूमि सहित पर्याप्त धनराशि
- डॉ. राजीव बिंदल ने पलकों पर बिठाया केंद्रीय बजट, पत्रकारवार्ता में सराहना…