धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े जनपद कांगड़ा में कोरोना का कहर जारी है। दोपहर 2 बजे से पहले ही 11 मामले सामने आए थे। अब कुछ देर पहले दो ओर मामले सामने आ गए हैं। इसमें अपर खेरा का रहने वाला 55 वर्षीय ड्राईवर भी शामिल है, जो दिल्ली से लौटा था। लौटने के बाद चालक को डलियारा के क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया था। उधर एक अन्य मामले में जयसिंहपुर से ताल्लुक रखने वाला 41 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जो 18 मई को चेन्नई से पठानकोट पहुंचा था। व्यक्ति को ज्वालामुखी के क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया था।
दीगर है कि बुधवार की पहली जानकारी में एक महिला अपने बेटे व बहू के साथ भी संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद दूसरे अपडेट में माता-पिता के अलावा 11 साल का बच्चा भी पॉजिटिव मिला था। जिलाधीश राकेश प्रजापति ने पुष्टि की है। इसके अलावा आज कुल्लू का भी खाता खुल गया। आनी का रहने वाला व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। यानि अब तक प्रदेष का आंकड़ा 14 है।
Latest
- भारतीय मानक ब्यूरो टीम की सुंदरनगर में छापेमारी, बिना HUID वाला सोना बरामद…
- आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 जगहों पर दबिश देकर बरामद की 346 लीटर अवैध कच्ची शराब
- DSP अजय भारद्वाज व ASI अंबिका लाल को प्रशस्ति पत्र, कर्तव्य निष्ठा व दक्षता को लेकर…
- महामाई बाला सुंदरी के दरबार में स्वर्ण जड़ित भवन भेंट, मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार…
- सोनम वांगचुक को टिकेंद्र पवार का समर्थन, रिज मैदान पर देंगे धरना