रिकांगपिओ : युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव नेगी निगम भंडारी की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस किंन्नौर के सदस्य जिला उपायुक्त से मिले व ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा है कि आज पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। आज कोई इंसान इससे अछूता नहीं है। युवा कांग्रेस के सदस्यों ने ज्ञापन के जरिए किन्नौर के उपायुक्त से मिलकर इस खतरे के बारे में उनको अवगत कराते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से किन्नौर लाने वाले राशन, सब्जियां तथा अन्य वस्तुओं को एक दिन के लिए क्वारंटाइन कराने का आग्रह किया ताकि कोरोना वायरस से बचाव ही सके।
उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि वो बहुत जल्द इस बारे में जरूरी कदम उठाएंगे,ताकि किन्नौर में इस बीमारी को आने से रोका जाए। निगम भंडारी जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किन्नौर अभी तक ग्रीन जोन में है जिसका श्रेय किन्नौर उपायुक्त,पुलिस प्रशासन, मेडिकल अधिकारी, प्रिंट मीडिया,एलेक्ट्रोनिक्स मीडिया,आशा वर्कर, तमाम समाजसेवी संगठन सबका शुक्रिया किया, जिनकी मेहनत की वजह से आज किन्नौर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। इस मौके पर नेगी निगम भंडारी के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अर्जुन नेगी, भूपेश नेगी व बलवान भंडारी मौजूद थे।
Latest
- सिरमौर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन, DC ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
- हिमाचल की सबसे बड़ी झील गोविंद सागर में घटा मछली उत्पादन, जानिए क्या बताई जा रही वजह…
- 4 फरवरी को कालाअंब की दो निजी कंपनियों में भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू…
- सिरमौर के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित होंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
- सोनम वांगचुक की “हिमालय बचाओ मुहिम” के समर्थन में टिकेंद्र पंवर, अनशन पर बैठे