पांवटा साहिब : सिविल अस्पताल में एक कुंवारी लड़की ने बेटे को जन्म दिया है। 20 साल की युवती शिलाई क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि नवजात का पिता संगडाह के हरिपुरधार क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने लड़की को शादी का झांसा देकर गर्भवती करने का मामला युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया है। सीमा (काल्पनिक नाम) ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में कहा है कि वो पांवटा साहिब में पिछले एक साल से किराए के कमरे में रहती है।
लड़की ने बताया कि पिछले चार सालों से एक लड़का रामलाल निवासी गांव भलाड़ा तहसील संगड़ाह अक्सर उसके साथ रहता था। उसने बताया कि वह शादी करना चाहता है। इसके बाद नवंबर 2019 में आया और उस दिन रात को कमरे में ही रूका। इसके बाद शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। बाद में मार्च 2020 में भी गलत काम किया। बीती रात को उसके पेट में दर्द हुआ। उसने पड़ोस की एक महिला की मदद मांगी, जो उसको स्कूटी पर बिठा कर अस्पताल लाई। इस दौरान अस्पताल में उसकी जांच के लिए डाक्टर ने आना था। इससे पहले अस्पताल के बाथरुम में ही उसने नवजात शिशु को जन्म दिया।
पीड़िता ने बताया कि इस बच्चे का पिता रामलाल ही है। इसके साथ शादी का झांसा देकर कमरे में बलात्कार किया। पांवटा साहिब में आकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए थे। पांवटा साहिब के थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि लड़की की शिकायत में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत को लेकर युवती शनिवार सुबह करीब 3:00 अस्पताल में लाई गई थी। इसके बाद वह सुबह करीब 4 बजे जब अस्पताल परिसर के टॉयलेट में गई तो वहीं उसने प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया (करीब 8 महीने) युवती अभी अस्पताल में ही उपचाराधीन है।
Latest
- भारतीय मानक ब्यूरो टीम की सुंदरनगर में छापेमारी, बिना HUID वाला सोना बरामद…
- आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 जगहों पर दबिश देकर बरामद की 346 लीटर अवैध कच्ची शराब
- DSP अजय भारद्वाज व ASI अंबिका लाल को प्रशस्ति पत्र, कर्तव्य निष्ठा व दक्षता को लेकर…
- महामाई बाला सुंदरी के दरबार में स्वर्ण जड़ित भवन भेंट, मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार…
- सोनम वांगचुक को टिकेंद्र पवार का समर्थन, रिज मैदान पर देंगे धरना