नाहन: बुधवार रात पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-4 की महिला 7 साल की बेटी के साथ कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वीरवार सुबह 10ः30 बजे तक मां-बेटी को सराहां अस्पताल पहुंचा दिया गया था। इस दौरान सराहां अस्पताल में ही महिला के पति व बेटे को भी आइसोलेट कर दिया गया। इसके साथ ही महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए 12 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए थे। शुक्रवार शाम राहत देने वाली खबर यह आई है कि तमाम नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। पांवटा शहर के लोगों के साथ-साथ प्रशासन की नजरें इस रिपोर्ट पर टिकी हुई थी। कुल मिलाकर अहम बात यह है कि संक्रमितों के संपर्क में आए तमाम लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है।
उल्लेखनीय है कि महिला अपने बच्चों सहित दिल्ली से ससुराल लौटी थी। पति ही उन्हें पास बनवाकर दिल्ली लेने गया था। अब तक सिरमौर में चार संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें से दो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 22 अप्रैल के बाद 13 मई को मां-बेटी के संक्रमित होने के दो मामले सामने आए थे। इन मामलों के सामने न आने की सूरत में सिरमौर ग्रीन जोन में पहुंच जाता। जिलाधीश डॉ. आरके परुथी ने पुष्टि की है। डीसी ने कहा कि सैंपलिंग एक नियमित प्रक्रिया है।
Latest
- भारतीय मानक ब्यूरो टीम की सुंदरनगर में छापेमारी, बिना HUID वाला सोना बरामद…
- आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 जगहों पर दबिश देकर बरामद की 346 लीटर अवैध कच्ची शराब
- DSP अजय भारद्वाज व ASI अंबिका लाल को प्रशस्ति पत्र, कर्तव्य निष्ठा व दक्षता को लेकर…
- महामाई बाला सुंदरी के दरबार में स्वर्ण जड़ित भवन भेंट, मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार…
- सोनम वांगचुक को टिकेंद्र पवार का समर्थन, रिज मैदान पर देंगे धरना