धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में बुधवार को भी कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी रहा। ताजा मामले में पालमपुर उपमंडल का रहने वाला 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ कांगड़ा में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
गौरतलब है कांगड़ा में करीब बीस हजार लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं। लिहाजा प्रशासन मानसिक तौर पर कोरोना संक्रमित के मिलने को लेकर तैयार है। विशेष ट्रेन से भी कांगड़ा के रहने वाले 212 लोग आज घर लौटे हैं। उधर जिलाधीश राकेश प्रजापति ने नया मामला मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित की कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। कुछ देर में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
Latest
- पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया AIIMS बिलासपुर के पहले अध्यक्ष नियुक्त
- कांगड़ा : लापता हुई लघु बचत एजेंट महिला पर आरोप, लाखों हड़पकर रच रही गायब होने का ढोंग
- शिलाई : महिला के पुलिस पर संगीन आरोप की जांच के आदेश, DSP मीनाक्षी करेंगी पड़ताल
- CM सुक्खू बोले…पहले किया समुचित बजट का प्रावधान, फिर लागू की गई OPS
- पांवटा साहिब : यमुना नदी में मिला 25 साल के युवक का शव, 25 जनवरी से था लापता